आपने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के बारे मे सुना होगा। उसी तरह हमारे गांव झाडोल में झाडोल प्रीमियर लीग सीज़न -8(JPL-2022) आयोजित हो रहा है |
जिसका आयोजन मातेश्वरी क्लब झाडोल द्वारा किया जा रहा है। यह एक रात्रि कालीन टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में कई क्रिकेट प्रेमी भाग लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेंगे।
इस टूर्नामेंट में मुख्यत 12 Teams partcipate करेगी। सभी 12 टीमों के अपने प्रायोजक (Sponsors) हैं और प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों का चयन नीलामी (auction)प्रणाली के आधार पर किया जाएगा।
प्रायोजक(Sponsors) कप्तान का चयन करेंगे।
इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया खेल का मैदान नया बस स्टैंड झाडोल (New bus stand) है और निर्धारित तिथि 26-28 अक्टूबर है।
उनके कुछ नियम और कानून नीचे दिए गए हैं। इन नियमों का पालन सभी को करना चाहिए।
Jhadol Premier league |
1. यह एक रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी जिसमे ग्राम पंचायत झाडोल के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है।
2. प्रतियोगिता में खिलाडियो का चयन नीलामी (Auction) पद्धति के आधार पर होगा।
3. प्रतियोगिता लीग मैच पद्धति के आधार पर खेली जायेगी।
4. जिस खिलाडी को ऑक्शन में जिस टीम में लिया जायेगा उसको उसी टीम मे खेलना अनिवार्य होगा।
5. प्रत्येक टीम मे अधिकतम 6 खिलाड़ी ही खेल सकते है।
6. किसी भी टीम का नाम राजनैतिक दल के नाम से नही होगा।
7. प्रतियोगिता के मैचो की लाईव स्कोरिंग Cricheroes एप पर की जायेगी एवं सेमीफाईनल फाईनल मैचो का सीधा प्रसारण youtube के माध्यम से किया जायेगा।
8. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो का चयन Cricheroes एप के आधार पर किया जायेगा।
9. किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजक समिति का होगा, जिसको नही मानने पर संबंधित टीम को प्रतियोगिता से निष्कासित कर दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी टीम कैप्टन(Captain)और स्पॉन्सर(Sponsor) की होगी।
10. प्रतियोगिता मे बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट को आकर्षक ट्रॉफियो से सम्मानित किया जायेगा ।
11. प्रतियोगिता सॉफ्ट टेनिसबॉल से होगी ।
12. प्रतियोगिता मे सभी मैच समयानुसार होगें टीम को समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।
आयोजक:- मातेश्वरी क्रिकेट क्लब झाडोल
Comments
Post a Comment