Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

Israel Palestine War - What is Happening - Explained by Dhruv Rathee

 नमस्कार दोस्तों, इजराइल और पलेस्टीन के बीच में एक बार फिर से जंग चिड़ चुकी हैं.7 उक्टूबर, सुभे 6.30 बज़े की बात हैं,जब ज्यादतर इस्रायली लोग अपनी घरों में सो रहे थे,कि आचानक से एर रेड साइरन्स बजने लगते हैं.कुछ ही देर बाद रोकिट्स बरसने लगते हैं इस्रायल के शहरों पर हजारों की संक्या में. इस्रायली डिफेंस फोर्सेज एस्टिमेट करती हैं,2,200 रोकिट्स फायर किये गए.हमास ग्रूब कहता है कि 5,000 रोकिट्स फायर किये गए.अब आमतोर पर इस्रायल के पास एक आइरन डोम सिस्टम हैं. यह दुनिया के वन अवध बेस्ट एर डिफेंस सिस्टम में से हैं.जब भी रोकिट्स की इस तरीके से बरसात होती है,यह लेटिस्ट मिलिटरी टेकनॉलिजी का इस्तिमाल करके उन रोकिट्स को इंटरसेप्ट करता हैऔर हवा में ही डिस्ट्रॉय कर देता है इस्रायल देश को प्रोटेक्टिड रखने के लिए. लेकिन यहाँ पर 5000 रोकिट्स फायर किये गए 20 मिनट के अंदर-अंदर.यह आइरन्डोम सिस्टम भी फेल रहा.हजारों की संख्या में इस्रायल में लोग मारे गएऔर जखमी हुए इन अटैक्स के चलते. यह सरप्राइज अटैक पिछले कई दशकों मेंसबसे बड़ा हमला है जो इस्रायल-पलेस्टीन कॉनफ्लिक्ट में देखा गया हैऔर यह याद दिलाता है योम-किप...