नमस्कार दोस्तों, इजराइल और पलेस्टीन के बीच में एक बार फिर से जंग चिड़ चुकी हैं.7 उक्टूबर, सुभे 6.30 बज़े की बात हैं,जब ज्यादतर इस्रायली लोग अपनी घरों में सो रहे थे,कि आचानक से एर रेड साइरन्स बजने लगते हैं.कुछ ही देर बाद रोकिट्स बरसने लगते हैं इस्रायल के शहरों पर हजारों की संक्या में.
इस्रायली डिफेंस फोर्सेज एस्टिमेट करती हैं,2,200 रोकिट्स फायर किये गए.हमास ग्रूब कहता है कि 5,000 रोकिट्स फायर किये गए.अब आमतोर पर इस्रायल के पास एक आइरन डोम सिस्टम हैं.
यह दुनिया के वन अवध बेस्ट एर डिफेंस सिस्टम में से हैं.जब भी रोकिट्स की इस तरीके से बरसात होती है,यह लेटिस्ट मिलिटरी टेकनॉलिजी का इस्तिमाल करके उन रोकिट्स को इंटरसेप्ट करता हैऔर हवा में ही डिस्ट्रॉय कर देता है इस्रायल देश को प्रोटेक्टिड रखने के लिए.
लेकिन यहाँ पर 5000 रोकिट्स फायर किये गए 20 मिनट के अंदर-अंदर.यह आइरन्डोम सिस्टम भी फेल रहा.हजारों की संख्या में इस्रायल में लोग मारे गएऔर जखमी हुए इन अटैक्स के चलते.
यह सरप्राइज अटैक पिछले कई दशकों मेंसबसे बड़ा हमला है जो इस्रायल-पलेस्टीन कॉनफ्लिक्ट में देखा गया हैऔर यह याद दिलाता है योम-किपुर वार की.आज से ठीक 50 साल पहले, ओक्टूबर-1973 में,इजिप्ट और सीरिया ने इसी तरीके से एक सरप्राइज अटैक किया था इस्रायल के उपर.
उसके बाद एक वार छिड़ गई थी, जिसे योम-किपुर वार बुलाया जाता है.और अभी का ये हमला भी किसी फूल्सकेल वार से कम नहीं है.हमास ने रॉकिट्स के इलावा एक मॉल्टी प्रॉंग अटैक किया है जमीन से, समुदर से और हावा से.
इस्रायल-गाजा बॉर्डर पर मौझूद जो बाउंडरी वाल लगी थी, उसे तोड गिरा दिया गया एक बुल्डोजर के दुआरा.कई पैलेस्टीनियन्स इस्रायली टेरिटरी के अंदर गुसते हुए दिखे.
कई मोटर साइकल्स पर, कुछ मोटर पावर्ड हैंग ग्लाइडर्स के जरीए हावा के थूँ इस्रायल में गुसे.इसके लावा समुदर में स्पीड बोड्स के जरीए भी हमास के लोगों ने इस्रायल पर हमला बोला.
कई सारे एवेंट्स होए यहाँ एक दिन के अंदर अंदर.इस्रायल गाजा बॉरडर पर मौजूद एक मिलिटरि बेस पर भी हमला किया गया, एक इस्रायली टैंक को कैप्चर किया गया.कई इस्रायली सोल्जर्स को कैप्चर करकर, उन्हें बन्दी बनाया जा चुका है हमास ग्रूप के द्वारा.
और बॉर्डर पर मौझूद जो इस्रायल के गाउं और शहर थेवहाँ पर भी हतियार ताने, हमास के आतंखवादी अंदर घुस गए हैंधेरो बेगुना सिविलियन्स यहाँ पर मारे जा चुके हैंकईयों को होस्टेज बनाया गया है और इस्रायल ने रिस्पॉंस में एक स्टेट वर डिकलेयर कर दिया है
इस्रायली मिलिटरी ने गाजा में भी एर स्टाइक्स करी जिसके चलते पैलेस्टीन में भी हजारों लोग मारे गए हैं और जखमी हुए हैंएक बारी इस पूरी सिच्वेशन का कॉंटेक्स समझने के लिए नकशे पर नज़र डालते हैं
इसरायल और पैलेस्टीन दोनों मेड़ एस्ट में लोकेटेड हैंजिंके नॉ्र्थ में है लेविनन का दேश नौर्थ एस्ट में सीरिया, एस्ट में जउर्डन, साउथ वैस्ट में आजिपटऔर वैस्ट में है मेडी टरेटियन सीइन दोनों देशों पर जूम इन करो, तो ये बीच का एरिया इस्रायल का देश है
और पैलेस्टीन की जो टेरेटरीज हैं, वो दो हिस्सों में बटी हुई हैं.एक है वेस्ट बैंक का रीजिन, जो जॉरडन के वेस्ट में हैंऔर दूसरी है गाजा स्ट्रिप, जो इस्रायल के साथ वेस्ट में इजिप्ट को बॉरडर करती हैं
वेस्ट बैंक में मौझूद पैलेस्टीन एन टेरेटरीज के बीच मेंकई इस्रायली सेटलमेंट्स हैं, जहां इस्रायल का कंट्रोल हैइसे इलीगल कंसिडर किया जाता है युनाइटिन नेशन और कई और देशों के दुआरा
इस वेस्ट बैंक में जो पैलेस्टीन एन टेरेटरीज हैं, उन्हें अड्मिनिस्टर किया जा रहा हैपैलेस्टीन एन अथॉरिटी के दूआरा, जो फतय के कंट्रोल में हैंइसलिए, एरोपियन उनियन, इसराईल, जपान, उस्ट्रेलिया, उसे और युके
हमास को एक टेरेरिस्ट औरगनाइजेशन डेजिगनेट करते हैंलेकिन दूसरी तरफ, इसे टेरेरिस्ट नहीं कंसिडर किया जाताब्राजील, चाइना, एजिब्ड, इरान, नौर्वे, कतार, रशिया, सीरिया और टर्की के दूआरा
फिर कुछ देश ऐसे हैं, जो हमास के सिरफ मिलिटरी विंग को एक टेरेरिस्ट औरगनाइजेशन मानते हैंजैसे कि न्यूजिलेंड और पैरगुएये चीज जियो-पॉलिटिकली काफी रेलिवन्ट हैं क्योंकि आगे देखेंगे
आज जो सिच्वेशन हो रही है, दुनिया के अलग-अलग देश उस पर कैसे रियाक्ट कर रहे हैंअभी के कॉंफ्लिक्ट का जो नक्षा है वो देखा जाये तो आप देख सकते हैंये गाजा स्ट्रिप रेड कलर में हैं और इस्राइल की तरितरी के कितना अंदर गुज गए हैं पैलेस्टीनियन मिलिटेंट्स
ये आप ब्लू कलर से देख सकते हैंहमास की मिलिटरी कमांडर मुहमद अलदिफ ने इस पूरे हमले को ओपरेशन अल-अकसा फ्लड का नाम दिया है
और कहा कि हमास ये इसलिए कर रहा है क्योंकि इस्राइल ने पैलेस्टीनियन की उपर अत्याचार कियाइसके बात ने दो साल पुराने इस वीडियो में करी थी
इसका लिंक नीचे डिस्क्रिप्षन में डाल दूँगा जा कर देख सकते हैंजितने भी इंडियन नैशनल्स इस वक्त इसराइल में मौझूद है उन लोगों के लिएइस वक्त इसराइल की इंडियन एम्बेसी ने एक एडवाइजरी दी है
जो आप स्क्रीन पर देख सकते हैंएमरजन्सी के सिचुएशन में आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैंया फिर एक इमेल डाल सकते हैं दी गई इमेल परइसराइल ने रिस्पॉंस में अपना जो हमला लाउंज किया
उससे Operation Iron Swords का नाम दिया गयाइसराइली डिफेंस फोर्सेज जिनने IDF शॉट में कहा जाता हैइन्होंने अपनी नेवी, एरफोर्स और ग्राउंड फोर्सेज सब को तैनाथ किया हैसाती सात इन्होने गाजा में Drone Strikes भी लाउंज करी
इसराइल के Energy Minister ने एक आउडर साइन कियाकि गाजा में बिजली की सप्लाइ काट दी जायेकाफी हत्तक ये बिजली इसराइल के थुर सप्लाइ की जाती है गाजा मेंइस्रायल के प्राइम मिनिस्टर बेनियमिन नेतन याहू ने एक टेलिविजिन एड्रेस में कहा
Citizens of Israel, we are at war.एज़रखे इस्रायल, आनहू बे मिलखमा, लोगे मिवचा, लोगे स्वधीं, बे मिलखमा.इन्होंने कहा कि दुश्मन को एक अन्प्रेसिडेंटिट प्राइस पे करना पड़ेगा.
Defence Minister की स्टेट्मेंट थी कि हमास ने एक बहुत बड़ी गलती करी हैऔर इस्रायल इस जंग को जीतेगा.एक बड़ा Talking Point अभी के इस Conflict में ये रहा है कि कैसेमोसाद, दुनिया भर में फेमस इस्रायल की Intelligence Agency
फेल रही इस हमले को Intercept करने में.कहा जाता है कि मोसाद दुनिया की One of the Most Powerful Intelligence Agencies में से है.इनके Informants, Palestinian Military Groups में गुसे हुए हैं.
लेबिनाओन में है, सीरिया में है, दुनिया के अलग-अलग कोनों में है.पास्ट में यह अक्सर देखा गया है कि मोसाद के Agents ने बड़े Precisely Timed Assassination किये हैंबड़े-बड़े Military Leaders के.कहींपर गाडियों के उपर GPS Trackers लगाकर, कहींपर Drone Strikes का इस्तिमाल करके
या कहींपर Mobile Phones के जरिये भी.मोसाद की बारे में अगर आप और जानना चाहते हैं, तो कुकु FM पर यह वाली ओडियो बुक मैं सजेज्ट करूँगाबड़े डीटेल में बढ़िया तरीके से समझाया हैं.कुकु FM को अगर आप नहीं जानते हैं, तो यह इंडिया का लार्जिस्ट ओडियो लर्णिंग का प्लैटफर्म है.
15 लाग से ज़्यादा इनके एक्टिव हिंदी पेट सबस्क्राइबर्स हैं.2023 में हर दिन 1.5 लाग गंटे का कुकु FM पर सुना गया.यहाँ आपको ओडियो बुक्स मिलेंगी हर सबजेक्ट और टॉपिक पर.
आपने अगर अभी तक जोएन नहीं किया है, आप कुपन कोड इस्तिमाल कीजिए ध्रो 50 और आपको कुकु FM के पहले महिने के सबस्क्रिप्षिन पर 50% ओफ मिलेगा.99 रुपीस की जगह हैं, सिरफ 49 रुपीस कोस्ट पड़ेगी.लिंक डिस्क्रिप्षिन में मिल जाएगा, जाकर चेक आउट कर सकते हैं.
और अब मोसार्ड पर वापस आये, तो सवाल ये कि इतनी ताकतवर एजन्सी होने के बावजूद भी,इनको कैसे पता नहीं चला कि यहाँ पर हजारोर रोकेट की स्टॉकपाइलिंग करी जा रही थी गाजा में?ग्राउंड पर मोजूद जो बॉर्डर की फेंसिंग लगी है गाजा-इस्रायल बॉर्डर पर,
वहाँ पर कैमराज हैं, ग्राउंड मोजूद सेंसर हैं, रेगिलर आर्मी के पेट्रोल्स होते हैं,इस तरीके के स्मार्ट बैरियर्स क्यूं फेल हो गए?डोमेस्टिकली बहुत क्रिटिसिजम फेस करना पढ़ रहा है इस्रायल की सरकार को,फॉरमर इस्रायल के जो नेवी के हेड थे, उन्होंने इस्रायली टीवी चैनल, चैनल 12 को कहा,
कि ये सरकार का एक बहुत बड़ा फेलियर है.पूरा इस्रायल पूछ रहा है, कहाँ है IDF, कहाँ है पुलीस, और कहाँ है सिक्यॉरिटी?इसने BBC को बताया कि एक मेजर इंवेस्टिकेशन अलड़ी शुरू हो चुकी है इस इंटेलिजन्स फेलियर को लेकर.
विश्वाद इस खवर को भी देखिए, जिसके अनुसार एजिप्ट के इंटेलिजन्स अफिशल्स नेबार-बार इस्रायल को वार्णिंग दी थी कि कुछ बड़ा होने वाला है.
और एलेजिटली उन वार्णिंग्स को इग्नोर किया गया.दूसरी तरफ इंटेलिजन्स रियाक्शन की बात करें, तो अमेरिकन प्रेसिडन्ट जो बाइडन ने इस अटैक को कंडेम कियाऔर कहा कि वो रॉक सॉलिड और अन्वेवरिंग सपोर्ट दिखाते हैं इस्रायल के फेवर में.
एरोपीन उनियन के फ़ोरं पॉलिसी चीफ का भी यही कहना था कि वो स्ट्रॉंगली कंडेम करते हैं इस अटैक कोऔर कहते हैं इंटेलिजन लॉख के हिसाब से इस्रायल के पास खुद को डिफेंड करने का राइट हैं.
इन्होंने कहा कि इस्रायली हॉस्टेजिस को इमिजेटली रिलीस किया जाएं.इरान का देश जो की वान अवध में सपोर्टर्स रहा है हमास का, उनकी फ़ॉरं मिनिस्ट्री कहती हैंकि हमास के दुआरा किया गया हमला एक एक एक तरफ सेल्फ डिफेंस था पलेस्टीनियन्स की तरफ से.
बगल के इजिप्ट की देश की फ़ॉरं मिनिस्ट्री कहती हैंकि वो साऊधी एरेबिया और जॉर्डन के साथ बाचीत कर रही हैंइस्राईल पलेस्टीनियन टैंशन्स को डिफ्यूस करने की कोशिश में.पलेस्टीन की जो प्रेज़िनट है, महमूद अबबास,
वो अफिशल न्यूज एजन्सी W.A.F.A. को कहते हैं किपलेस्टीनियन्स का सेटलर्स और विदेशी टूब्स के तेरर के खिलाफइसमें मैंने बात करी थी कैसे जुज को सद्दियों से प्रॉसिक्यूट किया गया यूरोप में,
वो अपनी जान बचाकर माईग्रेट किया पलेस्टीनऔर पलेस्टीनियन्स को अपने ही देश में अब रेफ्यूजीज बना दिया गया है.तो पलेस्टीन की जो कॉज है, वो अब विश्वार दिसर्फ करती है यहाँ पर,लेकिन आतंगवादीयों को समर्थन देकर नहीं.
हमारी इंडियन सरकार का भी स्टांस यही रहा है हिस्टोरिकली.इंडिया ने हमेशा पलेस्टीनियन कॉज और सेल्फ डिटर्मिनेशन को सपोर्ट किया है,अंडर वेरियस प्राइमिनिस्टर्स.चाहें वो प्राइमिनिस्टर इंद्रा गांदी हों, राजीव गांदी हों,अटल भीहारी वाजपाई हों, मन्मोहन सिंग् हों या फिर प्रधान मंतरी मोधी क्यों ना हों.
लेकिन मद्यपूर्व के बारे में यह स्थिति साफ है,क्यारदाव की जिस जमीद पर इस्रायल कबजा करके दैथा है, वो जमीद उसको खाली करना होगी.प्रधान मंतरी मोधी तो अक्शुली में पहले इंडियन प्राइमिनिस्टर रहे हैं,
पलेस्टीन को विजिट करने वाले.अब जो प्रधान मंतरी मोधी की तरफ से स्टेटमेट आई है,वो शॉक एक्स्प्रेस करते हुए आई है, आतंगवादी हमलों को लेकर,इसको वीडियो में बताया भी नहीं जा सकता.
यह बहुत शर्मनाक बात है कि कुछ लोग इन लोगों कोफ्रीडम फाइटर्स की तरह देखते हैं.यह बात सच है कि पलेस्टीन में आम लोगों के साथ जियात्ती हुई है,लेकिन इसराइल के आम लोगों को मारना, ऐसे टेररिजम को जस्टिफाइ कभी नहीं किया जा सकता.
विछले एक वीडियो मैंने एक चीज कही थी जो मैं दुबारा दोहराना चाहूंगा.हमास एक डेजिगनेटिट आतंगवादी औरगनाइजेशन है.और इसराइल एक पावरफुल देश है, एक प्रॉपर डेमोकरेटिक सरकार के साथ.
इसलिए इसराइल को अपनी पावर का रिस्पॉंसिबल तरीके से यूज़ करना चाहिए.कुछ कॉमीनल बिगेट्स को ऐसी स्टेट्मेंट से बड़ी तकलीफ होती है.एक तरफ लोग है, जो कैते हैं कि पुरी तरीकी से सफाया कर दो पैलेिस्टीन का,
जशन मना रेंं पैलेस्टीन पर हम्ले होते हुए देख कर केते हैं एक बि नहीं बचना चाहिए,बिना उन लोगों की फिकर करते हुए, जो आम पैलेस्टीनियन लोग हैं, उन पर क्या बीत रही होगी।दूसरी द्रव कुछ कॉमिनल लोग हैं, जो हमास आतंगवादियों के सपोर्ट में जशन मना रहे हैं।
खुश हो रहे हैं कि हमला कर दिया इस्राहिल पर।
अपने बिल्डिंग के लिए आम इस्राहिली और आम पैलेस्टीनियन परिवारों पर क्या बीत रही होगी।
रोज मर्रा की जिन्दगी पूरी तरीके से थम जाना और इस डर में जीना कि कब कॉंसा रोकेट आकर आपकी बिल्डिंग पर गिर जाये।इस्राहिल भी इस चीज को दर्शाने की कोशिश कर रहा है कि वो कितने रिस्पॉंसिबल तरीके से अपना काउंटर ओफेंसिव कर रहा है।
अभी एक 14 मंजिले पैलेस्टीन की इमारत पर एर्स्टाइक करी गई।लेकिन एर्स्टाइक करने से पहले दस मिनट की वार्णिंग दी थी इस्राहिल ने।जो इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग एवाक्यॉएट करके छोड़ दे बिल्डिंग क्योंकि इस पर एक बॉम गिरने वाला है।
जैसी वार्णिंग्स पहले भी देखी गई हैं, जैसे कि फातिमा बशिर की परिवार को वार्णिंग दी गई इस्राहिली एर्स्टाइक से पहले इस साल माई में।या फिर ओगस्ट 2022, गाजन्स को 15 मिनट की वार्णिंग मिली इस्राहिली एर्स्टाइक से पहले।
आपको मैं सझेस्ट करूँगा पूरा हिस्टोरिकल कॉंटेक्स समझे इस्राहिल और पलेस्टीन के बीच ये जगडा क्यूं हुआ? क्या कारण है इसके पीछे असली?
यहाँ इस वीडियो में मैंने एक्स्प्लेइन किया है डीटेल में, क्लिक करके देख सकते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद
Comments
Post a Comment